Song - Wo Baat Karo | Bhim Geet Lyrics
Lyrics by -
Album-
Singer - Prakashnath Patankar
Music by -
Music Label -
Release Date -
वो बात करो पैदा | Wo Baat Karo Paida
वो बात करो पैदा, तुम अपनी जुबानोंमे
दुनिया भी कहे कुछ है, इन भीम दीवानों में
ईमान की ये दौलत, मिलती नहीं महलों में
ये चीज़ तो मिलती है, मुफ़लिस के मकानों में
वो बात करो पैदा, तुम अपनी जुबानोंमे
गैरों को बना अपना, अपनों से मोहब्बत कर
इन्साफ बराबर कर, अपनों में बेगानों में
वो बात करो पैदा, तुम अपनी जुबानोंमे
गर भीम नहीं होते, हम आज कहाँ जाते
जुल्मों में पले थे हम, उभरे है तूफानों में
वो बात करो पैदा, तुम अपनी जुबानोंमे
बहकायेगा क्या कोई शैतान, दलितों को
हम आग लगा देंगे, बर्फीली चट्टानों में
वो बात करो पैदा, तुम अपनी जुबानोंमे
हक़ अपना बराबर हम, अब छीन के ले लेंगे
है आज भी वो ताकत, बूढ़ो में जवानों में
वो बात करो पैदा, तुम अपनी जुबानोंमे
छोटे को गिराओ ना, नजरों से बड़े लोगों
हीरे भी निकलते है, गिट्टी की खदानों में
वो बात करो पैदा, तुम अपनी जुबानोंमे
0 Comments